RSS प्रमुख मोहन भागवत जी आज बृहस्पतिवार को दिल्ली में एक मस्जिद का दौरा किया और इसके प्रमुख मौलवी के साथ बैठक की। मोहन भागवत लगातार देश को एकजुट करने में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य मौलवी उमर अहमद इलियासी से दिल्ली के मध्य में एक मस्जिद में मुलाकात की है इस मुलाकात के बाद एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए सुहैब इलियासी ( मौलबी के बेटे) ने कहा इससे देश में बहुत अच्छा संदेश जाएगा हमने एक परिवार की तरह चर्चा की। यह अद्भुत था कि वे हमारे निमंत्रण पर आए। बंद कमरे में यह बैठक लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक चली, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
मोहन भागवत राष्ट्रपिता
इस मुलाकात के बाद भारतीय इमाम संगठन के मुख्य मौलवी उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को “राष्ट्रपिता” करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि कहा, “हमारा डीएनए एक ही है, केवल भगवान की पूजा करने का हमारा तरीका अलग है।”इस बैठक के बाद बाद में आरएसएस प्रमुख ने एक मदरसे का दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। आरएसएस के प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने कहा, “आरएसएस सरसंघचालक जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं। यह निरंतर सामान्य ‘संवाद’ (चर्चा) प्रक्रिया का हिस्सा है।”
आपकों बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी भी बैठक में शामिल हुए।
