भारत और ब्रिटेन ने कोविड तथा ब्रेक्जिट के बाद के समय में आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाने की इच्छा व्यक्त की है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच कल टेलीफोन पर हुई वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने पर चर्चा की ।
दोनों नेताओं ने कोविड वैक्सीन के विकास और उत्पादन के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण सहयोग की भी समीक्षा की । उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि व्यापार , निवेश , वैज्ञानिक अनुसंधान , रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत तथा ब्रिटेन के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं हैं ।
दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच आपसी सहयोग पर विशेष जोर दिया और अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन और आपदा के प्रभाव से मुक्त आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में सहयोग की भी सराहना की ।
