प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत न केवल जलवायु परिवर्तन पर 2015 के पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने की राह पर है बल्कि उनसे भी आगे बढेगा ।
प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र , ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2020 को संबोधित कर रहे थे । यह सम्मेलन 12 दिसम्बर 2015 को पेरिस में हुए जलवायु समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी सौर क्षमता को 2014 के दो दशमलव छह तीन गीगावाट से बढ़ाकर वर्ष 2020 में लगभग 36 गीगावाट कर लिया है । अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन जैसे दो मुख्य प्रयासों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष में न केवल अपने लक्ष्यों को पूरा करेगा बल्कि उम्मीदों से बढकर प्रदर्शन भी करेगा ।
इस वर्चुअल सम्मेलन में विश्व के नेताओं ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से मिलकर निपटने और पेरिस समझौते को पूरा करने के लिए नई प्रतिबद्धताएं व्यक्त की ।
