आठ अक्तूबर 2020 को भारतीय वायु सेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मनाएगी । भारतीय वायु सेना के अलग अलग विमानों की ओर से हवा में प्रदर्शन करना वायु सेना दिवस के लिए एक पहचान बनेगी और गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा ।भारत सरकार ने बताया कि वायु सेना दिवस के कल यानि एक अक्तूबर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और विमानों की ओर से अभी से अभ्यास किया जा रहा है ।भारत सरकार ने जानकारी दी कि भारतीय विमान जिन सामान्य इलाकों में निचले स्तर पर उड़ेंगे , वो हैं- वाजीपुर पुल – करवलनगर – अफजलपुर – हिंडन – शामली – जीवाना चांदीनगर – हिंडन , हापुड़ – पिलखुआ – गाजियाबाद – हिंडन ।
