उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर बडा ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश सरकार अब किसानों के खाते में 4 हजार रुपए डालेगी। किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री सम्मान निधि से 6 हजार रुपए मिलते हैं अब इसमें 4 हजार रुपए अतिरिक्त मिलने पर हर साल किसानों को 10 हजार रुपए मिलेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि किसानों के लिए प्रथम चरण में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है । इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में 2 किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा । किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है । इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं । हमने शून्य बाजार दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया है ।
किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हितलाभ दिया । खाद्यान उपार्जन कर 27 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया । हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे । उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की है । किसान क्रेडिट कार्ड एक नए आत्मविश्वास से भरने का काम करता है । इससे किसानों का न सिर्फ खेती करने में सहूलियत होती है , बल्कि उनकी जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं । मुख्यमंत्री का कहना था कि प्रदेश के किसान समर्थ , सशक्त हों और सानंद जीवन व्यतीत करें , यही मेरे जीवन का उद्देश्य है
