लद्दाख में स्कूलों के लिए एक समिति ने नए क्षेत्रीय बोर्ड के गठन का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के स्कूलों की मान्यता एक ऐसे बोर्ड से होनी चाहिए जो ”क्षेत्र की प्राकृतिक स्थितियों के मुताबिक छात्रों की वास्तविक जरूरतों को पूरा करता हो।
अधिकारियों ने बताया कि कारगिल में शैक्षणिक बोर्ड की समीक्षा के लिए समिति की बैठक पर्यटन एवं जंस्कार मामलों के कार्यकारी पार्षद फुनसोंग ताशी की अध्यक्षता में यहां हुई।
उन्होंने बताया कि समिति ने सुझाव दिया कि बृहद् हित को देखते हुए प्रक्रिया को ज्यादा समग्र बनाने की खातिर नए ‘लद्दाख बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में कारगिल और लेह जिलों का बराबर प्रतिनिधित्व हो।
बैठक के दौरान इसने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 में उसी बोर्ड (जम्मू-कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड, जेकेबीओएसई) का प्रावधान है लेकिन पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्रशासित क्षेत्रों में बांट दिया गया है, इसलिए बोर्ड के प्रशासनिक मामलों का प्रबंध करना कठिन होगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए समिति ने कहा कि भविष्य के लिए वैकल्पिक योजना बनाई जानी चाहिए।
सोर्स – लिव हिंदुस्तान
