पंजाब के माहौली में मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के प्रथम मैच में भारतीय टीम को चार विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। आस्ट्रेलिया ने 209 रनों के विशाल लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से जीत लिया।उनकी तरफ से कैमरन ग्रीन ने 61( 30) और मैथ्यू वेड ने 45(21) की पारी खेली वहीं भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
T20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को पूरी तरह पुख्ता करने में जुटी हुई है ,इसी को देखते हुए भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टी 20 मैचों के पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर घरेलू टीम को पहले बल्लेबाजी कराने का फैसला किया। केएल राहुल और रोहित शर्मा के क्रीज पर उतरते ही भारत ने पारी की शुरुआत की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर सके और वो 11 रन पर आउट हो गए। उनके जाते ही विराट कोहली भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।भारत की तरफ से केएल राहुल 35 गेंदों पर 55 रन, सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन और हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 71 रनों की धमाकेदार पारी के बदौलत 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन इल्स ने चार ओवर में तीस रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने धमाकेदार पारी की शुरुआत किया ,ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की, ओपनर ग्रीन की 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी को एरोन फिंच की 13 गेंदों में 22 और स्टीव स्मिथ के 35 रनों के योगदान का साथ मिला।मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने खेल का रुख मोड़ने के लिए शानदार साझेदारी की और हर्षल पटेल के महंगे 18 वें ओवर ने दोनों टीमों की किस्मत बदल दी।वेड के नाबाद 47 रनों की पारी ने मेजबान टीम को जीत से दूर कर दिया और आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के शुरुआती गेम में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली।
खराब गेंदबाजी का मुजाहिरा
एशिया कप से खराब गेंदबाजी के कारण बाहर होने वाली टीम इंडिया की गेंदबाजी की पोल एक बार फिर खुल गई ।बुमराह के गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के गेंदबाजों में वो धार नजर नहीं आ रही जिससे सामने वाली टीम को रोका जा सके। भुनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में लगातार नाकाम साबित हो रहें हैं ,चोट के बाद अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल भी आज पूरी तरह बेरंग नजर आए ऐसे में आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी सिरदर्द बनती जा रही है।
