महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद के लिए हुए चुनाव में महाविकास अघाड़ी के कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट अभिजीत वनजारी ने नागपुर डिवीजन की सीट जीत ली है । उन्हें 61 हजार सात सौ एक मत मिले , जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संदीप जोशी ने 42 हजार नौ सौ 91 मत प्राप्त किए । श्री वनजारी को 18 हजार सात सौ दस मतों से विजयी घोषित किया गया । पिछले 58 वर्षों से इस सीट पर भाजपा जीतती रही है । चुनाव में 19 उम्मीदवारों ने भाग लिया । पहली दिसम्बर को हुए मतदान में 64 दशमलव तीन – आठ प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया ।
महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए इसलिए भी निराशा जनकर रहा है क्योंकि पार्टी ने नागपुर के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भी हाथ धो लिया है । जिसे की दशकों से बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है । इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के पिता स्वर्गीय गंगाधरराव फड़नवीस कर चुके हैं । कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने नागपुर के पूर्व महापौर और फड़नवीस के करीबी संदीप जोशी को हराकर सीट जीत ली है जिनके लिए यह एक प्रतिष्ठित चुनाव था । संदीप जोशी दो विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण – पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से फडनवीस के लिए मुख्य चुनाव समन्वयक के रूप में काम किया था । जिसके बाद से इस चुनाव में दोनों लोगों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई थी । चुनाव प्रचार के लिए फडनवीस और गडकरी दोनों लोगों ने संदीप जोशी के लिए प्रचार किया ,सप्ताह तक नागपुर में ही डेरा डाले हुए थे ।
भाजपा को लगा दूसरा बड़ा झटका
बता दें कि एक साल के अंदर यह भाजपा को दूसरा बड़ा झटका है । महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के इस चुनाव में भाजपा सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर सकी । बाकी सीटों पर शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने जीत दर्ज की । बता दें कि भाजपा ने छह में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे । वहीं , एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया था । गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र की सत्ता भाजपा के हाथों से फिसल गई थी ।
