जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को एलओसी से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। दो की हालत गंभीर है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि कुछ आतंकवादी शुक्रवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू की दी। जवाबी गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया और दो घायल हो गए।
गोलीबारी के बाद जब खोजबीन की गई तो एक आतंकी का शव घटना स्थल से दूर मिला। उसके साथियों ने उसे ले जाने की कोशिश की थी। लेकिन, घायल होने की वजह से नहीं ले जा पाए। उसके पास से एक एके- 47, दो मैग्जीन और कुछ खाने का सामान मिला। खाने के पैकेटों पर पाकिस्तान की मार्किंग भी थी।
सोर्स – दैनिक भास्कर
