गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को पिपलाज रोड पर स्थित एक कपड़ा गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है .
आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक , एक केमिकल यूनिट में करीब पांच बार विस्फोट की आवाज आई और कपड़ा गोदाम आग से धधका उठा . बताया जा रहा है कि कपड़ा तैयार करने और पैकिंग करने वाले गोदाम में आग से लाखों का माल जल गया है . चार मजदूरों के जलकर मरने की पुष्टि हो चुकी है .
उन्होंने बताया कि पिराना – पिपलाज रोड स्थित इमारत में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया था । इस इमारत में ही गोदाम बना था । अस्पताल ने एक बयान में बताया कि 12 घायलों में से चार को वहां लाते ही मृत घोषित कर दिया गया था । चार की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है ।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख मिनोच दस्तूर के मुताबिक , कपड़ा गोदाम में आग उससे सटे प्लांट में विस्फोट के कारण लगी . रासायनिक कारखाने के बगल में ही कपड़ा गोदाम स्थित था . जिसकी दीवार गिर गई और आग लग गई .
