मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं । मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों की जनसभा को संबोधित किया ।
उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को किसानों के विकास से परेशानी हो रही है । इसलिए वे किसान आंदोलन के बहाने षडयंत्र रच रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है । ये वे लोग हैं जो देश की प्रगति , गरीब का विकास और किसान सब सब की समृद्धि नहीं चाहते , वही लोग आज किसान आंदोलन के सहारे देश को अस्थिर करना चाह रहे हैं ।
सीएम रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे । उन्होंने नवनिर्मित केंद्रीय पुस्तकालय के भवन का भी उद्घाटन किया । यहीं पर कई कृषि योजनाओं को शुरू करने के साथ ही कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम ने किया । इसके बाद किसानों , छात्रों और शिक्षकों की जनसभा को भी संबोधित करते सीएम ने कहा कि किसानों को इस्तेमाल कर अपना हित साधने की कोशिशों को देश समझ रहा है । इन साजिशों को बेनकाब करते हुए असफल बनाया जाएगा । किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है । किसान भाईयों के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है । ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
