गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम में दोषियों के खिलाफ आज गुजरात की एक विशेष अदालत 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है इसके अलावा 11 अन्य दोषियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के अंदर 21 बम धमाके हुए थे। इस पूरे मामले में गुजरात की एक अदालत ने 8 फरवरी को 49 आरोपियों को दोषी ठहराया और 28 अन्य को बरी कर दिया था।इस पूरे हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकी समूह हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
आतंकवाद के इस कायराना हरकत में 56 लोगों की मौत हुई थी,और 200 से अधिक लोग घायल भी हुए थे।
