अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । उनकी पत्नी मेलानिया ( Melania Trump ) का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है । दोनों अब क्वारंटीन कर रहे हैं । राष्ट्रपति की सलाहकार होप हिक्स ( Hope Hicks ) उनके साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं ।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक महीने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । इसकी जानकारी खुद ट्रम्प ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर दी । ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त के जल्द ठीक होने की कामना की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के जल्द ठीक होने की कामना की । बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपना टेस्ट करवाया था , जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । मेलानिया ट्रंप का भी रिजल्ट पॉजिटिव आया ।
