बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बिहार के कैमूर जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया । कैमूर जिले के रामगढ़ सीट से आज योगी ने अपने प्रचार का आगाज किया ।
योगी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि वह भगवान राम की जन्मभूमि से आए हैं । उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी का चोली दामन का साथ है । पिछले सात महीने के कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन , गरीब कल्याण रोजगार सम्मान योजना सहित केंद्र सरकार की तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए योगी ने भीड़ से पूछा कि क्या विपक्षी दलों की सरकार होती तो यह होता । योगी ने कहा कि बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में निरंतर तरक्की की है । सोने पर सुहागा ये है कि केंद्र में मोदी जी की सरकार है । सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले छह साल से हर क्षेत्र में देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए दिन रात जुटे हैं । उन्होंने कहा कि यूपी बिहार के इस अभिन्न सम्बन्ध के नाते ही वह चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील करने आए हैं । राम से शुरुआत , जय – जय श्रीराम से विराम यूपी के सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत इस बात से की कि वह भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से आए हैं । अपने भाषण को विराम देते हुए भी उन्होंने ‘ जय – जय श्रीराम ‘ का उद्घोष किया । उन्होंने लोगों से बिहार के चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील की ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा , राजद की सरकार में गरीबों के राशन को लूटा गया । साथ ही गाय और भैंस का चारा भी खाया गया । उन्होंने कहा , हमारी सरकार ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और भगवान राम का मंदिर भी बनवा दिया । सीएम योगी ने कहा , बिहार की स्थिति पहले ऐसे हो गई थी कि यहां का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छिपाने पर मजबूर था , लेकिन नीतीश जी के नेतृत्व में स्थिति बदल चुकी है । उन्होंने कहा , विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए ।
