प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत – लग्जमबर्ग वर्चुअल सम्मेलन में भाग लिया । सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल मौजूद थे । वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों की बेहतरी पर जोर दिया । इस दौरान पीएम मोदी ने बेटल को भारत आने के लिए भी निमंत्रित किया ,और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत और लग्जमबर्ग के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने की व्यापक संभावनाएं हैं । मोदी ने ऑनलाइन आयोजित भारत – लग्जमबर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस्पात , वित्तीय प्रौद्योगिकी और डिजिटल आदि कई क्षेत्र हैं जहां दोनों देश बेहतर सहयोग कर रहे हैं लेकिन इन क्षेत्रों में सहयोग की और संभावनाएं हैं । उन्होंने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल्स की कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में कुशल नेतृत्व की सराहना की । उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में भारत और लग्जमबर्ग के बीच यह पहली बैठक है । लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अंतरिक्ष और वित्तीय क्षेत्र में समझौतों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि उनका देश वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थाई सदस्य के रूप में चुने जाने का स्वागत करता है ।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो द्वारा लग्जमबर्ग के चार उपग्रहों की सफल लॉन्चिंग का जिक्र करते हुए कहा , ‘ मैं खुश हूं कि हमारी अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में लग्जमबर्ग के चार उपग्रह प्रक्षेपित किए थे । हम लग्जमबर्ग के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन से जुड़ने के फैसले का स्वागत करते हैं । ‘ उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) ने सात नवंबर को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह $ 311424-01 ( Earth Observation Satellite EOS 01 ) की सफल लॉन्चिंग की थी । इस लॉन्चिंग में इसरो ने नौ विदेशी कस्टमर सैटेलाइट को भी लॉन्च किया था , जिसमें चार सैटेलाइट लग्जमबर्ग की थीं ।
