उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने नकली मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है . इस फैक्ट्री में गोबर , भूसे , हानिकारक तेल और हानिकारक रंग मिलाकर मसाले तैयार किए जाते थे . फूड डिपार्टमेंट ने सैंपल कलेक्ट किए हैं . आगे की कार्रवाई जारी है . नवीपुर इलाके में चल रही इस फैक्ट्री के मालिक अनूप वार्ष्णेय को गिरफ्तार किया गया है .अनूप वार्ष्णेय के पास ना तो फैक्ट्री चलाने का और ना ही मसाला बनाने का लाइसेंस था .
मुनाफाखोरी की लत लग जाए तो इंसान सही और गलत में फर्क भुला बैठता है । इसकी बानगी बुधवार को हाथरस में देखने को मिली । यहां सदर कोतवाली बाजार के नवीपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है । चौंकाने वाली ये है कि नकली मसाले में गधे की लीद ( गोबर ) , एसिड , भूसा और अखाद्य रंगों का प्रयोग किया जा रहा था । इन मसालों को बनाने के बाद नामी कंपनियों के रैपर में सीलबंद कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था ।पैक्ड व अन पैक्ड मसाले बरामद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नवीपुर में संचालित अवैध फैक्ट्री सूचना मिली थी । जिस पर टीम के साथ फैक्ट्री पर छापा मारा गया । मौके पर भारी मात्रा में नकली मसाले जैसे कि धनिया , हल्दी , लाल मिर्च , गरम मसाला इत्यादि भंडारित किए हुए थे । साथ ही साथ नकली मसाले तैयार करने हेतु उपयोग में लाए जाने वाले कच्चे सामान जैसे भूसा , रंग इत्यादि के कई कट्टे पाए गए । फैक्ट्री में गोबर से मसाले तैयार करते हुए समान भी मिला । मौके पर विभिन्न ब्रांड के लगभग 1000 के करीब पैकिंग हेतु खाली पैकेट एवं लगभग 100 पैकेट भरे हुए मसालों के पाए गए ।हाथरस जिले के नवीपुर इलाके में पुलिस को लाल मिर्च पाउडर , गरम मसाला , धनिया पाउडर , हल्दी समेत कई अन्य मसाले मिले . मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि इन मसालों को खतरनाक और खाने के इस्तेमाल में नहीं ली जाने वाली चीजों की मदद से बनाया जा रहा था . अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार , फैक्ट्री के मालिक अनूप वर्षाने को गिरफ्तार कर लिया गया और फैक्ट्री सील कर दी गई है .।
पुलिस ने बताया कि अनूप वार्ष्णेय को CRPC के 151 सेक्शन के तहत गिरफ्तार किया गया है . जो मिलावटी मसाले मिले हैं , उनमें धनिया पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , हल्दी , गरम मसाला है . टीम ने सारे मसाले जब्त करके फैक्ट्री को सील कर दिया है . 27 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं . रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी .
