उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्धन इलाके की ईदगाह में चार युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया । मंगलवार सुबह किए गए इस हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ऐक्शन में आई और तत्काल चारों युवकों को हिरासत में ले लिया ।
जानकारी के मुताबिक , ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले युवकों के नाम सौरभ लंबरदार , राघव मित्तल , कान्हा और कृष्णा ठाकुर हैं । ये सभी गोवर्धन इलाके में ही रहते हैं । हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद चारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी ) डॉ . गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी । एसएसपी ने शांति पूर्ण माहौल कायम रखने के लिए शहरवासियों से अपील की है
पहले मंदिर में नमाज पढ़ी गई थी
इससे पहने नंदगांव के नंदमहल मंदिर में ब्रज चौरासी कोस यात्रा कर रहे दिल्ली की एक संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मुहम्मद चांद द्वारा नमाज अदा की गयी थी । नमाज अदा करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मची । कौमी एकता मंच ने जहां भाईचारे की मिसाल बताया था । कल मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था । इसके बाद फैसल खान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि उसने धोखे से नमाज नहीं पढ़ी थी । सबके सामने नमाज पढ़ी । वहां कई लोग मौजूद थे । किसी ने मना नहीं किया । नमाज पढ़कर कोई साजिश नहीं की है । एफआईआर के सवाल फैसल खान ने कहा था कि ये केस राजनीतिक कारणों दर्ज हुआ है । फैसल खान ने कहा कि मंदिर प्रांगण में हमने पूछकर नमाज पढ़ी थी । वहां लोग मौजूद थे , अगर कोई डांटता तो हम क्यों वहां नमाज पढ़ते , सद्भावना के लिए नमाज पढ़ी थी । कुछ गलत नहीं किया है । हमने सोशल मीडिया पर फोटो भी नहीं डाली थी ।
