पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच भारत ने सियाचिन की तरह ही वहां भी अपने सैनिकों को ठंड में तैनात किया है । इस बीच इंडियन आर्मी को अमेरिका से बेहद ठंड मौसम में पहने जाने वाले कपड़ों की पहली खेप मिल चुकी है । सरकार से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया , ‘ अमेरिकी सुरक्षा बलों की ओर से बेहद सर्द मौसम में पहने जाने वाले पोशाकों की शुरुआती खेप आ चुकी है और एलएसी पर हमारे जवान उनका इस्तेमाल कर रहे हैं ।
‘ सूत्रों ने बताया कि इंडियन आर्मी इन एक्स्ट्रीम कोल्ड वेदर क्लॉटिंग सेट्स में से 60 हजार का स्टॉक उन जवानों के लिए बरकरार रखती है जो पश्चिमी मोर्चे पर सियाचिन और पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात होते हैं । इस साल करीब 30 हजार अतिरिक्त सेटों की जरूरत थी क्योंकि एलएसी पर चीन की आक्रामकता के मद्देनजर क्षेत्र में करीब 90 हजार सैनिक तैनात हैं ।
अत्यधिक ठंडे मौसम के कपड़ों के आपातकालीन अधिग्रहण से भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख सेक्टर में कठोर सर्दियां में काफी मदद मिलेगी । भारतीय पक्ष ने एलएसी पर दो अतिरिक्त डिवीजनों को तैनात किया है । भारत को अमेरिका से कई उपकरण भी मिल रहे हैं , जिनमें विशेष बलों के लिए कई असॉल्ट राइफलें और साथ ही पैदल सेना के जवानों के लिए SiGSauer असॉल्ट राइफलें शामिल है
भारत और अमेरिका ( America ) के बीच लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम एग्रीमेंट ( LEMOA ) के तहत इन कपड़ों की खरीद की जा रही है । इस समझौते के तहत दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच लॉजिस्टिक सपोर्ट , कपड़े , भोजन , स्पेयर पार्ट्स , चिकित्सा सेवाएं सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का आदान – प्रदान किया जाता है ।
