भारतीय डाक और इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक ने आज अपने नए डिजिटल भुगतान एप — डाकपे का शुभारंभ किया । देशभर में सबसे निचले स्तर पर लोगों के डिजिटल वित्तीय समावेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत इस एप की शुरूआत की गई है ।
डाकपे सिर्फ डिजिटल भुगतान एप ही नहीं है , बल्कि भारतीय डाक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा देशभर में डाकघरों के ज़रिए उपलब्ध कराई जाने वाली वित्तीय सेवाओं के लिए एक मंच भी है । यह समाज के विभिन्न वर्गों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करता है । डाकपे का शुभारंभ करते हुए संचार और सूचना टेक्नोलॉजी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कोविड -19 से निपटने में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसने बैंकिंग सुविधाओं से वंचित या बहुत कम सुविधाएं प्राप्त करने वालों का वित्तीय समावेशन और सशक्तीकरण किया है ।
उन्होंने कहा कि डाकपे भारतीय डाक विभाग की पुरानी परंपरा में जुड़ी नई कड़ी है , जिसके ज़रिए घर – घर तक पहुंचने का प्रयास किया गया है । उन्होंने यह भी कहा कि इससे बैंकिंग और डाक सुविधाएं ऑनलाइन तरीके से घर – घर तक पहुंच सकेंगी । उन्होंने कहा कि यह एक अनोखी सोच पर आधारित है , जिसमें डाक से वित्तीय सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं, डाक विभाग के सचिव प्रदीप्त कुमार बिसोई ने कहा कि इस अभिनव एप से लोग बड़ी आसानी से पैसे का लेन – देन कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है वे भी डाकिए की मदद से इस एप के ज़रिए पैसे का लेन – देन कर सकते हैं ।
इंडिया पोस्ट और आईपीपीबी अपने पोस्टल नेटवर्क के जरिये देशभर में तमाम फाइनेंशियल और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है . इन्हें अब ‘ डाकपे ‘ के जरिये भी दिया जाएगा . ‘ डाकपे ‘ कई तरह की सेवाएं देगा . यह पैसा भेजने , क्यूआर कोड स्कैन करके सेवाओं का पेमेंट और दुकानों पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने में मदद करेगा . इसके अलावा यह ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा .।

