केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारत और स्वीडन को मजबूत भागीदारी के लिए मिलकर काम करना चाहिए । श्री गोयल ने भारत – स्वीडन रणनीतिक कारोबारी भागीदारी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 चुनौतीपूर्ण रहा है , लेकिन हमें इस संकट को अवसर में बदलना चाहिए । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अपने एक अरब 35 करोड़ की आबादी के साथ दुनिया में सबसे व्यापक कारोबारी संभावनाएं उपलब्ध कराता है । श्री गोयल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि स्वीडन की कंपनियां भारत में काम करना पसंद करेंगी और बेहतर संभावनाएं तलाशेंगी ।
आत्मनिर्भर भारत की चर्चा करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार इसके अन्तर्गत उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादों , देश में प्रौद्योगिकी लाने , कौशल विकास , बेहतर गुणवत्ता की स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है । उन्होंने कहा कि सरकार स्वीडन और यूरोपीय संघ से चाहेगी कि वे भी अपने दरवाजे थोड़ा और खोलें और गैर शुल्कीय बाधाओं को हटाए जिससे भारत का व्यापार भी स्वीडन और यूरोपीय संघ के साथ हो सके तथा दोनों पक्षों के बीच कारोबार का विस्तार हो । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान देश में ज्यादा से ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और विनिर्माण गतिविधियां आकर्षित करने के लिए लचीला बनाने पर रहा है ।
