भारत आज राजकोट में तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
भारत ने मंगलवार को मुंबई में पहला मैच दो रन से जीता था और गुरुवार को पुणे में खेले गु दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने 16 रन से जीता हासिल किया था। जिससे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।
आज इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। गुरुवार को हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह बेरंग नजर आई जिसका फायदा उठाकर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी । इसकी अगुवाई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा करेंगे और टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और चोट के कारण टीम से बाहर चल रहें जसप्रीत बुमराह अपनी वापसी करेंगे।
