बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है । 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू को 122 सीटें मिली है , इसमें से जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देंगी , इस तरह से जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । भारतीय जनता पार्टी को 121 सीटें मिली है । भाजपा अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 9 सीटें देंगी ।
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही ऊहापोह के बीच भाजपा और जदयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि हम लोगों का एनडीए गठबंधन है और इसमें हम लोगों की बातचीत हो चुकी है । ऐलान नहीं किया गया था । जदयू को 122 सीटें दी गई हैं । हम पार्टी को इसी में 7 सीटें दी गई हैं । भाजपा के खाते में 121 सीटें हैं और वीआईपी को इन्हीं सीटों में से हिस्सा दिया जाएगा । उन्होंने कहा- कोरोना का जो प्रकोप दुनिया में हुआ है । हम लोगों ने बिहार में इसके लिए बहुत काम किया है । बिहार में 10 लाख की आबादी पर जितनी जांच हुई हैं , देश के एवरेज से 3 हजार ज्यादा हैं । मृत्यु दर भी बिहार में कम है । ठीक होने वालों की संख्या 93 फीसदी से ज्यादा है ।इधर , एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी और दूसरी ओर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सोशल मीडिया पर नीतीश को चुनौती दे रहे थे । चिराग ने ट्वीट किया कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा । दरअसल , चिराग का निशाना नीतीश पर था , जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में 7 निश्चय का वादा किया था । इसके तहत अलग – अलग क्षेत्रों में सरकार बनने पर किए जाने वाले कामों का जिक्र था । हाल ही में नीतीश ने कहा कि उन्होंने इन 7 निश्चय पर बहुत काम किया है और काफी काम बाकी है । इस बार भी वो 7 निश्चय लेकर जनता के बीच जाएंगे ।
इससे पहले , प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा कि मैं प्रवासी शब्द का पक्षधर नहीं हूं । कोई कहीं जाता है तो उसे प्रवासी कहना ठीक नहीं है । बिहार में क्या दूसरे राज्यों के लोग नहीं हैं । क्या केरल या महाराष्ट्र के लोग बिहार में नहीं हैं ? बिहार के लोग जो बाहर गए थे , हमने एक – एक से संपर्क किया । 21 लाख लोगों को एक – एक हजार रुपए की सहायता दी । उन्होंने कहा- हम मिलकर काम कर रहे हैं , मिलकर काम करेंगे । और , किसी भी तरह की कोई गलतफहमी नहीं है । किसी को अगर कुछ कहने में आनंद आता है , तो बोलता रहे । इस बार ऐसी परिस्थितियां रही हैं , जिससे थोड़ी देरी हुई है । अब हर चीज के बारे में फैसला हो चुका है । कैंडिडेट के बारे में भी फैसला हो गया है । इसका जल्द ऐलान किया जाएगा ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं , बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है , नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को भाजपा पूरी तरह से स्वीकार करती हैं । एनडीए गठबंधन में वही रहेंगे जिन्हें उनका नेतृत्व स्वीकार है । उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा पूरी कोशिश करेगी और तीन चौथाई बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बनायेंगे सरकार । सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं । पार्टी सूत्रों के मुताबिक चयनित प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन के लिए अपने कागजात तैयार करने के लिए बोल दिया गया है । वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं ने भाजपा को छोड़ने का फैसला किया है ।
