बीते रोज करणी सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ लक्ष्मी बम ‘ के नाम बदलने को लेकर नोटिस भेजा था . ये नोटिस फिल्म के मेकर्स को भेजा गया था . जिसका असर अब देखने को मिल गया है . इस नोटिस में फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की गई थी . – जिसके बाद आज , फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने सेंसर प्रमाण पत्र के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्माताओं ने सीबीएफसी के साथ चर्चा की . अपने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और फिल्म के निर्माता शबीना खान , तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने अब अपनी फिल्म का शीर्षक बदलने का फैसला ले लिया है . जी हां अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘ लक्ष्मी बम ‘ का नाम अब बदलकर ‘ लक्ष्मी ‘ रख दिया गया है .
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ लक्ष्मी बॉम्ब ‘ का नाम बदल दिया गया है । अब इसका नाम केवल ‘ लक्ष्मी ‘ हो गया है । बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ लक्ष्मी बॉम्ब ‘ के नाम पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है । कई लोग इसके नाम का बहिष्कार कर रहे हैं । हालांकि , इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है , लेकिन फिल्म के नाम पर लोग आपत्ति जता रहे हैं । अक्षय कुमार का फिल्म में ट्रांसजेडर लुक काफी दिलचस्प नजर आ रहा है । गुरुवार को फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट और स्क्रीनिंग से पहले की क्रिया को पूरा करने के लिए CBFC के दफ्तर पहुंचे । मेकर्स ने इनके साथ सलाह करके फिल्म का नाम बदला है । व्यूअर्स की भावनाओं को ठेस न पहुंचे , इसे दिमाग में रखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर्स , शबीना खान , तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने इसके नाम को बदलने का फैसला लिया है ।
