पैगंबर कार्टून विवाद में फ्रांस में टीचर की गला काटकर हत्या के बाद अब इसी तरह एक और हत्या का मामला सामने आया है । फ्रांस के एक चर्च में एक हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया और दो अन्य लोगों की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी । यह घटना फ्रांस के नाइस शहर में हुई है । शहर के मेयर ने इस खौफनाक घटना को आतंकवाद करार दिया है ।
इस हमले में एक महिला का सिर काटा गया है . फ्रांस के एक नेता ने भी महिला का सिर काटे जाने की बात कही है . फ्रांस के आतंकवाद – विरोधी डिपार्टमेंट को इस घटना की जांच करने के लिए कहा गया है . रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने चर्च के आस पास के इलाके की घेराबंदी कर ली है . घटनास्थल पर एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियां भी मौजूद है . फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि इस हमले का कारण क्या था . फ्रांस में हाल ही में एक शिक्षक का सिर काटे जाने की घटना भी सामने आई थी . तब एक 18 वर्षीय चेचेन शख्स ने शिक्षक सैमुएल पैटी का सिर उनके स्कूल के बाहर काट कर उनकी हत्या कर दी थी . दरअसल पैटी ने शार्ली हेब्दो मैगजीन में छपे पैगंबर मुहम्मद के विवादित कार्टून क्लास में दिखाए थे . जिसके चलते उनपर हमला किया गया था .
मेयर क्रिस्चियन इस्तोर्सी ने कहा कि चाकू से यह हमला शहर के नोट्रे डेम चर्च में हुई है । पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया है । पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है । कई अन्य घायल हो गए हैं । एक पुलिस सूत्र ने कहा कि महिला का गला काटा गया है । फ्रांस के एक नेता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि महिला का गला काटा गया है ।
हाल ही में एक स्कूल में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए जाने के बाद शिक्षक की हत्या और इससे उपजे विवाद के बीच फ्रांस ने इस्लामिक देशों में रहने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है । कई इस्लामिक देशों ने फ्रांस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । फ्रांस में 2015 के बाद से जिहादी हमलों में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं ।
