कोरोना वायरस संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभवत: अगले सप्ताह सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 23 सितंबर को बैठक होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री देशभर में महामारी संबंधी हालात की समीक्षा के लिए नियमित रूप से बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है। इससे पहले, मोदी ने कोविड-19 संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए 11 अगस्त को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में अब भी तेज गति से जारी है। इस महामारी के करीब सात-आठ महीने हो गए, मगर अब तक इसके फैलने की रफ्तार कम नहीं हुई है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा शनिवार को 53 लाख पार कर गया है। वहीं, शनिवार को 24 घंटे में कोरोना केसों की बात करें तो यह अब भी 90 हजार से ऊपर ही चल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 93337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1247 लोगों की मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक शनिवार रात तक देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1013964 रही। पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए लोगों में से अभी तक 4208431 लोग ठीक हो चुके हैं और इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सोर्स – लाइव एच
