हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा निकिता तोमर की सोमवार शाम हत्या से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को जमकर बवाल किया । हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया । पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है ।बताया जाता है कि मुख्य आरोपी तौसीफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं जबकि नूंह से मौजूदा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है । आफताब अहमद पूर्व मंत्री रह चुके हैं । तौसीफ बसपा की टिकट पर सोहना से चुनाव लड़ने वाले जावेद अहमद का भतीजा है ।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक युवती की हत्या से सनसनी है । मृतक निकिता तोमर ( Nikita Tomar ) के पिता मूलचंद ने आरोप लगाया कि ये पूरा मामला लव जिहाद का है । तौसीफ ने बेटी को पहले भी अपहरण करने की कोशिश की थी । उस वक्त उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था । मगर उसके माता – पिता ने जब ये वादा किया था कि वो उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा तो उन्होंने समझौता करके केस वापस ले लिया था । मगर फिर से आरोपित उसे परेशान कर रहा था । वहीं , मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । ऐप पर पढ़ें ला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हत्याका का स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को पत्र लिखा है । निकिता के भाई प्रवीण का कहना है कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बहन को न्याय मिले । दोषियों को फांसी हो या उनका एनकाउंटर किया जाए ।तौसीफ और निकिता दोनों फरीदाबाद के एक स्कूल में साथ पड़े थे । निकिता 12 वीं की बोर्ड टॉपर्स में थी और सिविल सविर्सिज एग्जाम की तैयारी कर रही थी । 2018 में स्कूल खत्म होने के बाद दोनों अलग – अलग कॉलेज में पढ़ने लगे । पुलिस के अनुसार , उसी साल तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था । मामला दर्ज हुआ था लेकिन पंचायत के बाद वापस ले लिया गया । निकिता के परिवार का आरोप है कि उनपर तौसीफ के रिश्तेदारों ने दबाव बनाया था । नूंह में तौसीफ के परिवार का दबदबा है और निकिता के परिवार को भरोसा दिया गया था कि तौसीफ आगे कुछ नहीं करेगा । निकिता के पिता ने बताया कि तौसीफ कई सालों से उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था । निकिता पढ़ाई में हमेशा अव्वल आती थी ।
बड़े – बड़े नेताओं तक पहुंच गुस्साए परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली – मथुरा नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था . वहीं मृतक लड़की के भाई नवीन तोमर का कहना है कि हत्या का आरोपी तौसीफ कांग्रेस ( Congress ) विधायक आफताब अहमद क भतीजा है . ये रसूखदार लोग हैं , उनकी कांग्रेस के बड़े – बड़े नेताओं सतक पहुंच है . निकिता के भाई ने कहा कि दो साल पहले भी उसने मेरी बहन को परेशान करने की कोशिश की थी , पुलिस में शिकायत भी हुई लेकिन ये रसूखदार लोग हैं हम डर गए और पंचायत के सामने समझौता कर लिया निकिता के परिवार ने इंसाफ के लिए योगी मॉडल के अपनाने की बात कही है .
