नागालैंड सरकार की ओर से आइसोलेशन कोचों के लिए की गई मांग के बाद रेलवे द्वारा दीमापुर में 10 आइसोलेशन कोचों को तैनात किया गया है। वहीं रेलवे ने कोविड मरीजों की देखभाल के लिए विभिन्न राज्यों को लगभग 3400 बेड की क्षमता के साथ 213 कोच सौंपे हैं। वर्तमान में आइसोलेशन कोचों का इस्तेमाल दिल्ली, महाराष्ट्र (अजनी आईसीडी, नंदुरबार), मध्य प्रदेश (इंदौर के करीब तीही) में किया जा रहा है। नागालैंड रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए आइसोलेशन कोचों का इस्तेमाल करने वाला चौथा राज्य होगा। इसके अलावा रेलवे ने उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों जैसे- फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में भी 50 कोच लगाए हैं।
महाराष्ट्र, दिल्ली तथा मध्य प्रदेश में हो रहा इन कोचों का उपयोग
महाराष्ट्र में अभी इस सुविधा में 35 कोविड मरीज आइसोलेशन में हैं। अब तक राज्य स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा 95 भर्ती मरीज पंजीकृत किए गए हैं, जबकि 60 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। ज्ञात हो, रेलवे ने राज्य सरकार की मांग पर दिल्ली में 1200 बिस्तरों की क्षमता के साथ 75 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराए हैं। इनमें से 50 कोच शकूरबस्ती और 25 कोच आनंद विहार स्टेशन पर तैनात किए गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2 कोचों की मांग के बाद पश्चिमी रेलवे के रतलाम डिवीजन ने तीही स्टेशन पर 320 बेड की क्षमता वाले 22 कोच तैनात किए हैं, जिसमें अब तक 12 मरीज भर्ती हो चुके हैं।
असम सरकार ने विभिन्न स्टेशनों पर 150 कोविड कोचों के लिए किया रेलवे से अनुरोध
नवीनतम रिकॉर्ड के अनुसार, उपरोक्त राज्यों में कुल मिलाकर 123 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से 62 को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा वर्तमान में 61 कोविड मरीज इन आइसोलेशन कोचों का उपयोग कर रहे हैं। इन कोचों में अभी भी 3200 बेड उपलब्ध हैं। इनमें दीमापुर के नए कोच भी शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे ने उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों जैसे- फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में भी कुल 800 बिस्तरों की क्षमता वाले 50 कोच लगाए हैं। वहीं असम की सरकार ने भी विभिन्न स्टेशनों पर 150 कोविड कोचों को तैयार रखने के लिए अनुरोध किया है।
अब तक रेलवे ने उपलब्ध कराएं हैं लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच
कोविड संकट को हराने के लिए रेल मंत्रालय ने अपनी बहु-आयामी पहलों के द्वारा करीब 64,000 बेड साथ लगभग 4,000 आइसोलेशन कोचों को तैनात किया है। इन आइसोलेशन कोचों को आसानी से स्थानांतरित और भारतीय रेल नेटवर्क पर मांग के स्थानों पर इन्हें तैनात किया जा सकता है। रेलवे ने पिछली बार भी राज्यों की इसी तरह सहायता की थी। भारतीय रेलवे राज्यों के साथ साझा रूप से काम कर यथासंभव राज्यों में जल्द से जल्द आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
