रक्षाबंधन हिंद धर्म का वह पवित्र त्यौहार है जब बहन अपने भाई की कलाईयों पर राखी बांधकर उसके लम्बे उम्र की कामना करती है और भाई भी अपने बहन की रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन भाई- बहन का पावन त्योहार है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की पूजा करके उसके कलाई में राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है।
मान्यता
हिंदू धर्म के कुछ ग्रंथों के अनुसार इस त्यौहार को मनाने के पीछे यह मान्यता है कि सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया था क्योंकि राक्षस राज बलि के विनती को स्वीकार कर भगवान नारायण पाताल लोक में रहने चले गए थे.जिसके बाद मां लक्ष्मी काफी परेशान हो गईं. फिर उन्होंने नारायण को वापस लाने के लिए राजा बलि राखी बंधवाकर बलि से भगवान नारायण को वापस मांग लिया था।मां लक्ष्मी को राजा बलि को राखी बांधने के दिन से ही रक्षाबंधन की शरूआत हुई.।
