दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती किया गया है . उनको बुखार और ऑक्सीजन की शिकायत के बाद दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया है . मनीष सिसोदिया 14 सितंबर से कोरोना पॉजिटिव हैं . बता दें कि 14 सितंबर को उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी थी . उपमुख्यमंत्री ने बताया था कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी . उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था .
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ‘ आप ‘ के 48 वर्षीय नेता को बुधवार को दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश ( एलएनजेपी ) अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सिसोदिया ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे थे ।मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं । इससे पहले , दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे ।
