भारत और इंग्लैंड के बीच कल से शुरू हुए पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में (78)रन पर इंग्लैंड के पेस बैटरी के सामने घुटने टेक दिए । भारत की तरफ से रोहित शर्मा (19)और अजिंक्य रहाणे (18) के अलावा ओर कोई भी बल्लेबाज दोहाइ का आंकड़ा नहीं छू सका। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन (3) विकेट और क्रेग ओवरटन (3) के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।
भारत ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तो लगा कि आज भारत अपने पहले पारी बड़ा स्कोर खड़ा करेगी । लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पिछले मैच के शतकवीर बल्लेबाज राहुल को( 0) और फिर उसके बीच पुजारा(1) को बटलर के हाथों कैच करा कर भारत को तगड़ा झटका दिया । भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए ओर (07) रन के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार बने । उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने थोड़ी देर क्रीज़ पर जमें रहे लेकिन ओवरटन ने रोहित और राबिन्सन ने रहाणे को आउट करके भारत के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।रिषभ पंत (2) , जडेजा(4) , इशांत(8),बुमराह(0), मोहम्मद शमी(0) और सिराज ने (3) रनों का योगदान दिया । इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन(3),ओवरटन(3),राबिन्स(2) और सैम कुरैन ने (2) विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं । उसके दोनों ओपन रोरी बर्न्स (52)और हसीब हमीद (60) रन बनाकर नाबाद रहे ।
