ट्विटर की गुस्ताखियां लगातार बढ़ती जा रही है पहले नए आईटी एक्ट को लागू करने में आनाकानी करने और भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री का अकाउंट के साथ छेड़छाड़ के बाद अब ट्विटर ने अपनी सारी हदें पार करते हुए और बड़ी करतूत कर दिया है ट्विटर ने इस बार अपनी साइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की है. नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया.
अभी तक भारत सरकार और ट्विटर के बीच जारी जंग अब भारत की अस्मिता पर आ गई है सरकार से लगातार खींचतान करने वाली ट्विटर ने इस बार बहुत बड़ी गलती कर दी है इस बार ट्विटर ने भारतीय भावनाओं को अपमान करते हुए देश के नक्शे को गलत तरीके से अपनी साइट पर दिखाया है. ट्विटर ने अपनी वेब साइट्स Twitter.com पर career वाले पेज पर ये नक़्शा दिखाया है. इस पेज पर ट्विटर ने दुनिया के नक़्शे में कई देशों के नक़्शे को हाई लाइट किया है. इसमें भारत का नक़्शा भी है. लेकिन नक़्शे से छेड़-छाड़ की गयी है. भारत के नक़्शे में जम्मू और कश्मीर के अलावा लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है.
पहली बार नहीं है ये हरकत
ट्विटर की ये हरकत लगातार जारी है ये पहली बार नहीं है जब उसने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ किया है उसने ये हरकत पहले भी की है लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने से उसके हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ ट्विटर ने पिछले साल ही नवम्बर में भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ किया था तब भारत के नक़्शे से लद्दाख को काटकर चीन का हिस्सा दिखाया था. तब भारत और चीन के बीच गल्वन और सीमा पर ज़बरदस्त तनाव चला रहा था. बाद में ट्विटर ने लिखित माफ़ी मांगी और भविष्य में गलती ना दोहराने का आश्वासन भी दिया था.
इस बार बड़ी कार्रवाई करेगी सरकार
ट्विटर की इस ओछी हरकत से सरकार इस बार बडी सख्त कार्रवाई करने जा रही है सरकार की ओर से ट्विटर की इस हरकत पर नोटिस दिया जाएगा. साथ ही भारत के नागरिकों की भावनाओ से खेलने का मुक़दमा भी दर्ज कराया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेट फ़ॉर्म के तौर पर ट्विटर को जो इम्युनिटी हासिल थी वो 25 मई को ख़त्म हो चुकी है इसके बाद ट्विटर ओर ग़ाज़ियाबाद में केस भी दर्ज हो चुका है. अब ट्विटर पर देश को संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ करने का केस भी दर्ज हो सकता है ट्विटर की इस हरकत पर केंद्र सरकार सख्त सवाल करने जा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर के इस हरकत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज कर लिया है इस बार पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
