दिल्ली भाजपा के नेता और समाजिक कार्यकर्ता कपिल मिश्रा को आज रांची एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया जब वो मृतक रुपेश पांडेय के शोक संतप्त परिजनों से मिलने हजारीबाग जा रहें थे। कपिल मिश्रा लगातार ट्विट करके प्रशासन और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा रहें हैं।

आज सुबह जब भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय कपिल मिश्रा मृतक रुपेश पांडेय के परिजनों से मुलाकात करने हजारीबाग जाने वाले थे, तभी उन्हें रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद कपिल मिश्रा लगातार सोशल मीडिया के द्वारा सरकार पर निशाना साधे हुए हैं ।हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि रांची एयरपोर्ट पर मुझे पुलिस द्वारा रोका गया है, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पे रोक लगाई जा रही है,ये कौन सा कानून है?
रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने से रोक क्यों?कैसा डर ? वही एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “पुलिस ने उन्हें दो घंटे से रोक कर रखा हुआ है “।
कपिल मिश्रा के हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है ,हर तरह से उनका खुलकर समर्थन किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाजारी बाग का रहने वाला रुपेश पांडेय सरस्वती पूजा विसर्जन देखने जा रहा था ,जिस दौरान मोहम्मद असलम नाम के युवक ने उसे भीड़ के तरफ खींचकर उसकी पिटाई कर दी । रुपेश को तुरंत बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुका था ।यह पुलिस के एफ आई आर में शामिल हैं । रुपेश मोबाइल फोन की दुकान पर काम करता था।
