देश में कोरोना महामारी के वजह से होने वाली तमाम परीक्षाओं का सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप अब आयोजन किया जा रहा है। इसमें जेईईई और एनटीटी की परिक्षाएं एक सितबंर से शुरू हो गई हैं। ऐसे में तमाम राज्य खुद ही छात्रों को केंद्र तक पहुंचाने के लिये परिवहन की व्यवस्था कर दी है। ऐसे में अब बिहार रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
दरअसल रेलवे बिहार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स), राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) और नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) परीक्षा के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा। इससे पहले रेलवे ने मुबंई में नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन लोकल ट्रेन से यात्रा की इजाजत देने की घोषणा की है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि बिहार में जेईई-मेन्स, नीट व एनडीए में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू व डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल पर भी इन स्पेशल ट्रेनों के टिकट उपलब्ध होंगे।
वहीं परीक्षा को लेकर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव का कहना है कि केंद्र सरकार के साथ एनटीए ने परीक्षा केंद्रों पर काफी अच्छी व्यवस्था की है। छात्रों ने भी केंद्रों की सुरक्षा को लेकर संतोष जताया है। सेंटर में आइसोलेशन रूम रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत एक वेबसाइट EduRide है जो उन जरूरतमंद उम्मीदवारों के लिए है जो अपने परीक्षा केंद्र की यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोग अगर अगर वहां जाकर अपनी पेरेशानी बताते हैं तो उनके लिये वाहन का इंतज़ाम करने की कोशिश की जायेगी।
