Nation

जापान में आज होगी QUAD देशों की अहम बैठक, चीन को घेरने पर बनेगी रणनीति

हिंद – प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को घेरने के मकसद से चतुष्कोणीय गठबंधन देश ( क्वाड ) के विदेश मंत्री आज ( 6 अक्तूबर ) जापान के टोक्यो शहर में कूटनीतिक वार्ता करेंगे । ‘ क्वाड ‘ नाम के इस चतुर्भुजीय संगठन में हिन्द – प्रशांत क्षेत्र के चार देश भारत , अमेरिका , जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं । भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस . जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इसमें शामिल होंगे ।इस बैठक में हिंद प्रशांत क्षेत्र के भीतर शांति , सुरक्षा , स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के तौर – तरीकों पर बातचीत होगी । बैठक में भारत के एस . जयशंकर समेत अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और ऑस्ट्रेलिया के मारिज पायने भी शामिल होंगे । कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से टोक्यो द्वारा आयोजित यह पहला मंत्री स्तरीय सम्मेलन होगा ।

जापान ने उम्मीद जताई है कि बैठक चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने पर केंद्रित ‘ स्वतंत्र और मुक्त हिन्द – प्रशांत ‘ पहल पर चारों सदस्य देशों की भागीदारी को बढ़ाने में मदद करेगी । यह बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर , अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ , ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिसे पाइने और जापानी विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी को चर्चा मंच प्रदान करेगी ।इस समय ऑस्ट्रेलिया में स्कॉट मॉरिसन सत्ता में हैं । उनके कार्यकाल के दौरान कोरोना वायरस को लेकर चीन के साथ संबंध लगातार बिगड़ते चले गए । पहली बार जब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में चीन से कोरोना वायरस को लेकर जवाब तलब किया था । उस समय ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका का खुलकर साथ दिया था । इसी बात को लेकर दोनों देशों के बीच आपसी संबंध लगातार बिगड़ते गए । आज हालात यह है कि चीन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपनी सैन्य ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है । वहीं , चीन ने अपने नागरिकों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा न करने की सलाह जारी की है ।इस समय चीन का दुनियाभर के देशों से विवाद चल रहा है । कोरोना वायरस महामारी को चीन की आक्रामक विस्तारवादी नीतियों से एशिया में भारत और जापान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं । ये दोनों देश इस महाद्वीप की सबसे बड़ी आर्थिक और सैन्य शक्ति हैं । वहीं दूसरी तरफ , अमेरिका का भी चीन से कई मुद्दों को लेकर तनाव चल रहा है । ताइवान , हॉन्ग कॉन्ग , दूतावास , तिब्बत समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे लेकर अमेरिका और चीन आमने सामने हैं । इसीलिए चीन के खिलाफ ये शक्तियां एकजुट होती दिखाई दे रही हैं ।

कभी क्वॉड की सबसे कमजोर कड़ी था
भारत क्वॉड की दूसरी सबसे कमजोर कड़ी भारत को माना जाता था । इसकी वजह दोनों देशों के बीच होने वाला आर्थिक व्यापार था । 2014 में जब भारत में सत्ता परिवर्तन हुआ उसके बाद से राष्ट्रवाद की भावना भी तेजी से बढ़ी । 1962 के बाद से ही भारत में चीन को शक की निगाह से देखा जाता रहा है । हाल में जब चीन ने लद्दाख के क्षेत्र में घुसपैठ की और गलवान की घटना को अंजाम दिया तब भारत का ड्रैगन से पूरा मोहभंग हो गया । इसी कारण भारत और अमेरिका भी तेजी से करीब आए ।

News is information about current events. News is provided through many different media: word of mouth, printing, postal systems, broadcasting, electronic communication, and also on the testimony of observers and witnesses to events. It is also used as a platform to manufacture opinion for the population.

Contact Info

Address:
D 601  Riddhi Sidhi CHSL
Unnant Nagar Road 2
Kamaraj Nagar, Goreagaon West
Mumbai 400062 .

Email Id: [email protected]

West Bengal

Eastern Regional Office
Indsamachar Digital Media
Siddha Gibson 1,
Gibson Lane, 1st floor, R. No. 114,
Kolkata – 700069.
West Bengal.

Office Address

251 B-Wing,First Floor,
Orchard Corporate Park, Royal Palms,
Arey Road, Goreagon East,
Mumbai – 400065.

Download Our Mobile App

IndSamachar Android App IndSamachar IOS App

© 2018 | All Rights Reserved

To Top
WhatsApp WhatsApp us