केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक्जिट पोल के अनुमानों को प्रिंट या इलेक्टोनिक मीडिया द्वारा किसी भी प्रकार के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसके अलावा , जिला विकास परिषद की मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण तक चुनाव बाद के परिणामों के अनुमानों पर रोक लगाई गई है ।
इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त के ० के ० शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर पंचायती राज कानून -1989 की धारा 36 के अंतर्गत विभिन्न दलों द्वारा चुनावों के दौरान एक्जिट पोल के प्रकाशन या उसे दिखाए जाने या किसी अन्य तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है । जिला विकास परिषद के लिए हो रहे चुनावों में अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को दोपहर बाद दो बजे संपन्न होगा ।
