पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ तीन दिन के दिल्ली दौरे पर है , इस दौरान आज उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की और उन्हें राज्य के बिगड़े हुए हालात की जानकारी दी . बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह ये तो नहीं बता सकते कि उनकी गृहमंत्री के साथ क्या बात हुई लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि गृहमंत्री के साथ बैठक के दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्थिति और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की .
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज सुबह 11:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की । अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा , ” मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि IAS और IPS जैसे वरिष्ठ सदस्य अधिकारों का ऐसा त्याग कर सकते हैं । हमारे पास एक राज्य सुरक्षा सलाहकार है जो एक रिटायर्ड डीजीपी है , वह क्या करते हैं ? क्या वह राजनीतिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए हैं ? ” उन्होंने आगे कहा , पश्चिम बंगाल में हमारे पास क्या है ?
अल – कायदा , अपने नुकीले दांत फैलाता हुआ , गिरफ्तार किए जा रहे लोग । हमारे पास अवैध बम बनाने का कारखाना है और हर घटना में बम स्वतंत्र रूप से उड़ रहे हैं , जिन्हें एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा है । आखिर ये लोग क्या कर रहे हैं
धनखड़ के कई मुद्दों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मतभेद चल रहे हैं । ममता बनर्जी पहले भी धनखड़ पर राज्य में ” समानांतर प्रशासन ” चलाने का आरोप लगाया था । राज्यपाल लगातार पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते रहे हैं , उन्होंने पहले कहा था यहां कि स्थिति बदत चिंताजनक है ।
