केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार समिति गुरुदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर को सम्मानित करते हुए अवश्य ही गौरवान्वित हुई होगी , क्योंकि उनकी कविताएं और अन्य साहित्य समेत पूरा रचना संसार इस पुरस्कार से बहुत बड़ा है । पश्चिम – बंगाल यात्रा के दूसरे दिन श्री शाह ने शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के उप कुलपति से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की ।
उन्होंने शांति निकेतन आश्रम का दौरा करते हुए कहा कि यह महान कवि देश के दो महान नेताओं महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रेरणा रहा है । उन्होंने कहा कि गुरुदेव द्वारा स्थापित इस महान संस्थान की यात्रा कर वह सौभाग्यशाली हुए हैं ।
अमित शाह ने पश्चिम – बंगाल के बीरभूम जिले में विश्व भारती विश्वविद्यालय के परिसर में रबिन्द्र भवन में आज गुरूदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की । श्री शाह उपासना गृह और संगीत भवन भी गए । संगीत भवन में छात्रों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रबिन्द्र संगीत पेश किया । शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के परिसर में बांग्लादेश भवन का दौरा करते हुए श्री शाह ने कहा कि गुरूदेव रबिन्द्र नाथ दुनिया में एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने दो देशों भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान की रचना की है । उन्होंने कहा कि गुरूदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर अभी भी प्रासंगिक बने हुए हैं ।
