पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए करीब नौ महीने का वक्त है , लेकिन इससे पहले ही राज्य में सियासी बवाल शुरू हो गया है . बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी काफी आक्रामक हो गई है . बीजेपी ने ममता बनर्जी पर बांग्लादेश से शूटर मंगवाकर कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने का बड़ा आरोप लगाया है . बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है
.विजयवर्गीय ने कहा , ‘ ममता सरकार बांग्लादेश से शूटर बुलाकर हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है । सरकार शूटर बुलाकर हमला करवा सकती है । ममता बनर्जी ने कोविड -19 के समय प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए राशन को खा लिया । टीएमसी के लोग टीएमसी नेताओं को मारते हैं । बम फेंकते हैं । सरकार के अंदर ही बंदरबाट 1विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर अपने विरोधियों का सफाया करने के लिए बांग्लादेश से शूटर्स बुलाने का आरोप लगाया है । इसके अलावा उन्होंने आठ अक्तूबर को प्रदर्शनकारियों पर राज्य सरकार द्वारा रसायन युक्त पानी फेंकने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि इस पानी के कारण हमारे बहुत से कार्यकर्ता बेहोश हो गए थे ।
