अगर कांग्रेस PM राहत कोष पर जवाब नहीं दे सकती तों उसे ‘Pm cares’ पर सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो कांग्रेस बिना रजिस्ट्रेशन वाले’ प्रधानमंत्री राहत कोष’ का जवाब नहीं दे सकते उन्हें सवाल खड़े करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर किए गए कमेंट पर भी पलटवार किया, उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के लिए इस प्रकार के शब्द अधीर रंजन को शोभा नहीं देता, उन्हें अपने शब्द को रिकार्ड से हटाने के लिए आसन से आग्रह करना चाहिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोनावायरस के संकट के चलते यह अध्यादेश लाना पड़ा। इस समय ‘टैक्स फाइलिंग’ करना बेहद मुश्किल हो रहा था, इसी लिए हमें इसके लिए कानूनी प्रक्रिया की जरूरत थी। जिससे जनता को तुरंत राहत दिया जा सके, उन्होंने आगे कहा कि यह अध्यादेश आने पर टैक्स देर से जमा करने पर जुर्माना नहीं लगेगा, पहले जुर्माना लगाया जाता था।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार टैक्स सिस्टम को पारदर्शिता करने में जुटी हुई है, हमारे राजस्व सेवा के अधिकारी जान जोखिम में डालकर काम पर डटे हुए हैं।
वित्त मंत्री ने AID बैक पर कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन इंन्फ्रास्टेक्चर डेवलपमेंट बैंक के बारे में कहा कि यह चीनी बैक नहीं है, उन्होंने कहा कि यह गलतफहमी है कि यह बैक चाईनीज है, इसमें हमारी भी हिस्सेदारी है,आप लोग अब इस गलतफहमी को निकाल दीजिए।
अधीर रंजन और अनुराग ठाकुर का मामला क्या है
दरअसल , शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गांधी नेहरू परिवार को लेकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की एक टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि ये ( हिमाचल के …… ) ने सदन का माहौल खराब कर दिया . शनिवार को कराधान और अन्य विधियां अध्यादेश 2020 पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे वीर हिमाचल से आते हैं जहां से कई वीरों को परमवीर चक्र मिला है . उन्होंने चौधरी को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमेशा ऐसी बातें करते रहते हैं और अब मैं आपसे माफी मांगने के लिए भी नहीं कहूंगा .
