अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने अपनी किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नर्वस नेता कहा है, उन्होंने लिखा है कि उनके अन्दर योग्यता और जुनून की कमी है।
बाराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को लेकर बहुत बड़ी बात कही है, उन्होंने अपनी किताब ‘ए प्रामिस्ड लैंड’ में खुलासा किया है। उसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातो का जिक्र किया है, जिसमें भारत के युवा नेता राहुल गांधी का भी जिक्र है, उन्होंने अपनी उस किताब में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का भी उल्लेख किया है। उन्होंने राहुल गांधी के बारे में लिखा है कि “राहुल गांधी एक ऐसे छात्र है, जिन्होंने अपना कोर्सवर्क तो किया हैऔर अपने इस कार्य से शिक्षक को प्रभावित करने में उत्सुकता भी दिखाई है, लेकिन उन्होंने इस बिषय में महाभारत हासिल करने में जुनून नहीं दिखाई है या फिर उनके अन्दर उत्साह की कमी है”।
उन्होंने अपनी इस किताब में राहुल गांधी की मां और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है, समीक्षा में कहा है कि -” चार्ली किस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के सौंदर्य के बारे में हमें बताया गया है लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं कहा गया है,एक दो उदाहरण अगर छोड़ दिया जाएं तो – जैसे सोनिया गांधी।
समीक्षा में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री बॉब गेट्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों में बिलकुल भावशून्य सच्चाई / ईमानदारी है । इसमें कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ओबामा को शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत , चालाक बॉस की याद दिलाते हैं । पुतिन के बारे में ओबामा लिखते हैं कि वह शारीरीक रूप से वह साधारण हैं । ओबामा का 768 पन्नों का यह संस्मरण 17 नवंबर को बाजार में आने वाला है । अमेरिका के पहले अफ्रीकी अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी ।
