बिहार की सियासी पिच पर टी -20 की तर्ज पर हुए सांस रोक देने वाले मुकाबले में एक बार फिर बाजी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) के हाथ लगी । बिहार के मतदाताओं ने तेजस्वी के युवा नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाले एनडीए के अनुभवी नेतृत्व को वरीयता दी ।
इससे पहले , रुझानों में NDA ने सुबह साढ़े दस बजे ही बहुमत का आंकड़ा छू लिया था , लेकिन करीब आठ घंटे बाद यानी शाम साढ़े छह बजे के करीब तस्वीर बदल गई । NDA 134 से घटकर 120 पर आ गया । हालांकि , दो घंटे बाद ही उसने फिर 123 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया । 23 सीटों पर वोटों का मार्जिन दो हजार से कम था , इसलिए NDA की सीटें बहुमत से कम ज्यादा होती रहीं ।
मंगलवार देर रात आए नतीजों में एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया । राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया । वहीं , एग्जिट पोल फिर बिहार की जनता का मन भांपने में नाकाम साबित हुए । कोरोना संक्रमण के चलते अभूतपूर्व परिस्थिति में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर आधी रात के बाद साफ हो सकी । एनडीए ने भले नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ा लेकिन उनकी खुद की पार्टी जदयू को पिछले विधानसभा चुनाव से कम सीटें मिली हैं । जबकि वोट प्रतिशत घटने के बावजूद भाजपा की सीटें बढ़ी हैं । वहीं , राजद 75 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है ।राजद के सहयोगी वामदलों को फायदा हुआ जबकि कांग्रेस नुकसान में रही । कोरोनाकाल के पहले विधानसभा चुनाव में रोमांच से भरे मुकाबले में एआईएमआईएम ने विपक्षी महागठबंधन के जीत के सपने को चूर कर दिया । वहीं , एनडीए की पुरानी सहयोगी लोजपा ने खुद को ‘ शहीद ‘ कर जदयू को तीसरे नंबर पर धकेलकर भाजपा का ‘ छोटा भाई ‘ बनने पर मजबूर कर दिया । नतीजे पर संशय देर रात तक जारी रहा । सत्ता की चाबी कभी एनडीए के हाथ जाती दिखी तो कभी महागठबंधन के ।
चुनाव आयोग ने कहा
आरजेडी के आरोपों पर चुनाव आयोग की सफाई भी सामने आई । चुनाव आयोग ने साफतौर पर कहा कि वो किसी के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं । वो नियम के मुताबिक अपना काम कर रहे हैं । चुनाव आयोग ने कहा कि जिन सीटों पर जीत और हार का फासला काफी कम है तो वहां पर रिकाउंटिंग भी संभव है लेकिन नियम के अनुसार ही ।
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है । पीएम ने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने एनडीए के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया , ” बिहार के गांव गरीब , किसान – श्रमिक , व्यापारी – दुकानदार , हर वर्ग ने NDA के ‘ सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास ‘ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है । मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति , हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे । “
