उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में स्थिति काफी ख़राब हो गई है।
उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण, सरकार ने आज और कल दोनों दिन स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है। भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि – नगर निकाय और पंचायती राज के सभी अधिकारी और कर्मी फिल्ड में उतर कर रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लें और लोगों को समुचित राहत पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निकाय को यह भी निर्देश दिया है कि जलजमाव के कारण कोई रोग ना फैले इसके लिए यथोचित उपाय करें।18 सितम्बर, 2021 से प्रारम्भ हो रही यू.पी. बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जाएगी।
रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रभाव
प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रहे बारिश के कारण , लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर सरकारी काम काज पर भी असर पड़ा है। बारिश के साथ विभिन्न स्थानों पर भारी आंधी तूफान के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है ।
