बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद को पत्र लिखकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ मामले में न्याय की मांग की है । इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर पत्र शेयर किया । बता दें , पायल घोष ने कश्यप पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है ।कश्यप ने पायल घोष द्वारा लगाए गए आरोपो का खंडन किया है । उन्होंने कहा कि ‘ वह कथित अवधि के दौरान श्रीलंका में थे । उन्हें दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहाअभिनेत्री पायल घोष ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW ) की प्रमुख रेखा शर्मा से बताया कि ‘ ये माफिया गैंग मुझे मार डालेगा और ये लोग मेरी मौत को आत्महत्या या फिर कुछ और साबित कर देंगे । ‘
पायल घोष ने पत्र में लिखा , “ आदरणीय महोदय , मैं पीड़िता हूं और मैंने वर्सेवा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है . आरोपी ने मुझे फिल्म उद्योग में काम देने के बहाने अपने घर पर बुलाया और उसके बाद उसने मेरे साथ जघन्य अपराध किया . मैंने 22/09/2020 को शिकायत दर्ज कराई है . लेकिन अब तक जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है . आरोपी बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है और इसलिए पुलिसकर्मी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं . यदि यह अपराध किसी गरीब व्यक्ति ने किया होता , तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता . मैं न्याय पाने के लिए हाथ जोड़कर हर दरवाजा खटखटा रही हूं . आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे मामले में हस्तक्षेप करें और मुझे न्याय दिलाने में मदद करें।
