रक्षा मंत्रालय ने सीएसडी में बिकने वाले चीन समेत कई देशों के 422 उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है । अब ये उत्पाद सीएसडी में नजर नहीं आएंगे ।
रक्षा मंत्रालय के सीएसडी में बिकने वाले उत्पादों से रोक लगाने से सबसे अधिक नुकसान चीन को होगा । इनमें से 220 उत्पाद चीन से सीधे आयात किए जाते हैं । वहीं 16 अन्य देशों के जरिये आयत किए जाते है । चीन के अलावा , वियतनाम दूसरे नंबर पर है , जहां से अब 42 उत्पादों का आयात नहीं किया जाएगा । प्रतिबंधित सूची में ये देश शामिल
रक्षा मंत्रालय ने जिन देशों के उत्पाद प्रतिबंधित किए गए हैं , उस सूची में अमेरिका , फ्रांस , इंग्लैंड , जर्मनी , इटली से लेकर पड़ोसी देश नेपाल , भूटान , बांग्लादेश और श्रीलंका भी शामिल हैं । इन देशों से कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ( सीएसडी ) के लिए वस्तुओं का आयात किया जाता था । सीएसडी के करीब 45 लाख से अधिक लाभार्थी हैं , जो बाजार से कम कीमत पर सामना खरीदते हैं । इसका लाभ सैनिक , बुजुर्ग और सैनिकों के परिवारों को मिलता है।
(सोर्स अमर उजाला)
