तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी । दोनों के बीच गठबंधन अगले चुनाव में भी जारी रहेगा । यह ऐलान गृह मंत्री के तमिलनाडु दौरे के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम ने शनिवार को किया ।
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम ने कहा , ” हम बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रखेंगे । ” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं । शाह ने चेन्नई पहुंचने के बाद लोगों को तब आश्चर्यचकित कर दिया था , जब वे अपने समर्थकों का अभिवादन करने के लिए प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने वाहन से बाहर निकलकर एयरपोर्ट के बाहर व्यस्त जीएसटी रोड पर पैदल चलने लगे थे ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं । शनिवार को चेन्नै में उन्होंने 67 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस – डीएमके के गठबंधन वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर तमिलनाडु की उपेक्षा करने का आरोप लगाया । अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार तमिलनाडु को जो भी दे रही है , वह इस राज्य का हक है
।
‘ मोदी सरकार चट्टान की तरह तमिलनाडु की जनता के साथ खड़ी अमित शाह ने कहा , ‘ मैं तमिलनाडु की जनता को बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार चट्टान की तरह तमिलनाडु के साथ खड़ी है और तमिलनाडु के विकास के लिए काम कर रही है । ‘ उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के 45 लाख किसानों को 4,400 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए । ग्रामीण सहकारी बैंक और आरआरबी के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये किसानों को अलग से दिया गया है ।
