अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्डधारकों को एक दिसंबर से राशन की दुकानों के माध्यम से पांच किलोग्राम चना मुफ्त में दिया जाएगा । जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण योजना के दूसरे चरण के तहत जुलाई से नवंबर तक अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड कार्डधारकों को एक किलोग्राम चना देने की योजना की घोषणा की थी ।
यह मुफ्त पांच किलो अनाज , राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है । इसके बाद इस योजना ( प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ) का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया गया यानी 30 नवंबर 2020 तक इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है । 30 नवंबर तक देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा । इसके तहत अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो चना दाल मुफ्त मिल रहा है ।
(सोर्स अमर उजाला)
