सीबीएसई ने आज सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वह 12वी क्लास के कम्पार्टमेंट का रिजल्ट 10 अक्टूबर तक घोषित कर देगी, इससे करीब 2 लाख से अधिक छात्रों को राहत मिली है।
22 सितंबर से शुरू हो रहे कंपार्टमेंट एग्जाम को स्थगित करने की मांग को लेकर ये याचिका डाली गई थी . इसकी सुनवाई के दौरान 10 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा था कि कम्पार्टमेंट एग्जाम 22 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं जबकि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया उससे पहले पूरी हो रही है . ऐसे में जिनको कम्पार्टमेंट एग्जाम देना है उनको प्रोविजनल एडमिशन देने की व्यवस्था होनी चाहिए . कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि याचिका की कॉपी केन्द्र सरकार को सौंपे . कोर्ट ने इस मामले में केन्द्र सरकार की राय की मांगी थी . इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार सितंबर को सीबीएसई को कक्षा 10 और 12 के छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था . न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली न्यायाधीशों की पीठ ने अनिका सामवेदी के नेतृत्व द्वारा दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था .
जिसके बाद अब सीबीएसई ने दायर अपने जवाब याचिका में यह कहा है कि वह 10 अक्टूबर तक बारहवीं के रिजल्ट को घोषित कर देगी जिससे बच्चों को दाखिला करवाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यूजीसी के ने गाइड लाइन के अनुसार 31 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय और कालेजों में दाखिला लिया जाएगा नया सत्र एक नवम्बर से शुरू किया जाएगा।
