दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे पहलवान द ग्रेट खली । जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं । जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए पहलवान द ग्रेट खली ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं… मुझे लगता है कि देश के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुआ।
