पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने निजी क्षेत्र की तेल और गैस कंपनियों से स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है । श्री प्रधान ने कल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस कंपनियों को स्वच्छता पखवाड़ा -2020 और स्वच्छता ही सेवा- 2019 अभियान के पुरस्कार वितरित किये ।
इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि पेट्रोलियम उद्योग ने स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन में बदल दिया है । उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से देश भर में प्रमुख पर्यटन और पर्यटक केन्द्रों में अत्याधुनिक शौचालय और जन – सुविधाएं तैयार करने का आह्वान किया है ।
