केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक बार फिर सरकार का रूख स्पष्ट किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी और कृषि सहकारी विपणन समितियों द्वारा संचालित मंडियों को बंद नहीं किया जाएगा ,
एक ट्वीट में तोमर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसानों की जमीन नहीं छीन सकता और ना ही फसल खरीदने वाले किसानों की जमीन में कोई परिवर्तन नहीं कर सकता । श्री तोमर ने यह भी कहा कि कोई भी ठेकेदार पूरा भुगतान किए बिना अनुबंध खत्म नहीं सकता ।
कृषि मंत्री ने कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत किसान अपनी फसल उगाने से पहले ही उसके दाम तय कर सकता है । उन्होंने कहा कि फसलों के खरीदारों को समय पर भुगतान करना होगा और ऐसा नहीं करने पर ठेकेदारों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पडेगा । कृषि मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना – प्रदर्शन कर रहे हैं ।
